यूपी की राजधानी में एक होटल कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी डीलर ने महिला दोस्त के साथ होटल कर्मी का कत्ल किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ के चिनहट के विकल्पखंड स्थित होटल ईशान इन के कर्मचारी सुल्तानपुर जयसिंहपुर बिलारी निवासी दिवाकर यादव (20) की सोमवार देर रात होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप चिनहट कांतिपुरम कॉलोनी मटियारी निवासी प्रॉपर्टी डीलर आकाश तिवारी और उसकी महिला मित्र चिनहट विकासखंड निवासी पुष्पा गौतम पर लगा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। होटल के बाहर हुए विवाद व पुष्पा से अभद्रता के चलते आकाश ने दिवाकर यादव की हत्या की। आरोपी पुष्पा गौतम इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है।डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि दिवाकर यादव होटल ईशान इन में सर्विस बॉय था। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे बाइक सवार आकाश तिवारी होटल के बाहर खड़ा था। उसे होटल के बाहर काफी देर से खड़ा देख दिवाकर ने पूछा यहां क्यों खड़े हो?
Check Also
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल
जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal