राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके के ओशोनगर में एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप से ले लिया और 25 झोपड़ियां जल गईं।
राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर के ओशोनगर में शुक्रवार दोपहर 25 झोपड़ियों में आग लग गई। घटना से अफरातफरी मच गई। पांच गाड़ियों से दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। ओशोनगर में खाली जमीन पर काफी झोपड़ियां बनी हुई हैं। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने 24 और झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आननफानन लोग अपनी जान बचा कर भागे। इस बीच झोपड़ियों में रखे छोटे गैस सिलिंडर फटने लगे। घटना की सूचना पर नवागत सीएफओ अंकुश मित्तल, कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह, एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह और एफएसओ सरोजनीनगर सुमित सिंह पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में लग गए ।
ओशोनगर में दोबारा लगी आग
करीब डेढ़ माह पहले भी ओशोनगर में बनी 150 झोपड़ियों में आग लगी थी। मामले में झोपड़ियों को बसाने वाले ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal