कुशीनगर।
जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश असलम और जुल्फीकार गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। मौके से अवैध हथियार और कारतूस के साथ बिना नंबर की बाइक भी बरामद की गई है।
लगातार शिकायतों से पुलिस थी सतर्क
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के मुताबिक, असलम और जुल्फीकार लंबे समय से स्कूल और कॉलेजों के बाहर छेड़खानी, छिटाकशी और लव जिहाद जैसे अपराधों में शामिल थे। स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के आधार पर थाना रामकोला में इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए गए थे। बढ़ते अपराधों और युवतियों को परेशान करने की घटनाओं को देखते हुए एसपी ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया था।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
गुरुवार सुबह कुसुमहा पुलिया के पास पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस की कार्रवाई को देखते ही बाइक सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए और मौके पर ही दबोच लिए गए।
बरामदगी
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो अवैध तमंचा .315 बोर, पांच जिंदा और दो खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और 1100 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ
एसपी कुशीनगर ने बताया कि जिले में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की इस सख्ती से अपराधियों में खौफ साफ दिखाई दे रहा है।
फिलहाल घायल बदमाशों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal