Saturday , December 6 2025

कुशीनगर में दिनदहाड़े गोलीकांड – आपसी विवाद में चली गोली, विकास यादव गंभीर घायल, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर

कुशीनगर जिले के पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के खिरखिया बाजार में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आपसी विवाद के दौरान अचानक गोली चल गई। जानकारी के मुताबिक, बाजार में पहले दो पक्षों के बीच जमकर लाठी–डंडे चले, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिनेश यादव और राहुल यादव ने मिलकर विकास यादव पर फायरिंग की। गोली सीधे उसके पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए तत्काल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस की मौजूदगी में गोली चली और गोली चलने के बाद एक दरोगा भागते हुए नजर आए। यह दृश्य आसपास मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

घटना पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर हुई, जिससे क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा और भय दोनों व्याप्त है। लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद खुलेआम गोली चलना कहीं न कहीं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया है। मामले में नामजद आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। वहीं घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसके परिवारजन रो-रोकर बदहवास हैं।

यह पूरी घटना दिनदहाड़े व्यस्त बाजार में हुई है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और बाजार में भगदड़ जैसा माहौल बन गया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …