Friday , December 5 2025

कुशीनगर पुलिस ने अंतरजनपदीय चोरी गैंग का किया भंडाफोड़, 14 लाख का माल बरामद

कुशीनगर जनपद की कसया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरजनपदीय चोरी और नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी का भारी माल बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है।

बरामद सामान में मिनी ट्रक से लेकर नकदी तक

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक मिनी ट्रक, तीन अल्टिनेटर, 14 बड़े एल्युमिनियम के भगौने, नकदी और चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। बरामदगी से साफ है कि यह गिरोह लंबे समय से सुनियोजित तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहा था।

हाईवे किनारे दुकानों को बनाते थे निशाना

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार चोर हाईवे किनारे स्थित दुकानों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते थे। रात के अंधेरे में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो इनके आपराधिक इतिहास की पुष्टि करते हैं।

एसपी ने बताया बड़ी सफलता

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि –
“कसया पुलिस ने सतर्कता और सूझबूझ से इस अंतरजनपदीय गिरोह को बेनकाब किया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने चोरों को पकड़कर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। इससे जिले में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा।”

स्थानीय लोगों ने जताई राहत

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय व्यापारी और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। लंबे समय से इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे। अब पुलिस की इस सफलता से अपराधियों में खौफ और जनता में भरोसा देखने को मिल रहा है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …