कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के सोहरौना गांव से ज़मीन विवाद से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक को बेहोशी की हालत में घर के अंदर बंधा हुआ पाया गया।
गांव निवासी जगदीश गिरी का छोटा बेटा मुकुंद गिरी (28 वर्ष) 23 अगस्त की रात अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने रातभर और अगले दिन तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
फिर 24 अगस्त की सुबह घर के भीतर से अजीब सी आवाज़ आने पर जेठानी ने शक जताते हुए परिवार को सूचना दी। जब घर के अंदर जाकर देखा गया तो दरवाज़ा अंदर से बंद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर अंदर का नज़ारा देखा तो सभी हैरान रह गए।
मुकुंद गिरी बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, उसके हाथ-पांव रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, परिवार में करीब पाँच बीघा ज़मीन और मकान के बंटवारे को लेकर तीन भाइयों – गोपाल, गोविंद और मुकुंद – के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। गांव में आए दिन इस विवाद को लेकर तनाव की स्थिति बनी रहती थी।
मुकुंद के परिजनों का आरोप है कि परिवार के ही लोग इस साज़िश में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि लगातार बंटवारे का मामला गरमाया हुआ था। उनका कहना है कि मुकुंद को जान से मारने की नीयत से बंधक बनाकर कमरे में बंद किया गया।
📌 बाइट – पीड़ित परिजन
“हम लोगों के बीच ज़मीन का विवाद कई महीनों से चल रहा था। मुकुंद को अचानक रात में गायब कर दिया गया। हम लोग रातभर ढूंढते रहे लेकिन पता नहीं चला। सुबह घर के अंदर से आवाज़ आई तो शक हुआ। जब पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ा तो देखा कि उसके हाथ-पांव बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था। साफ है कि इसे मारने की साज़िश रची गई थी।”
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और लोग आपसी विवाद को लेकर दबी जुबान में चर्चाएं कर रहे हैं।
👉 कुशीनगर पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal