झारखंड के देवघर की बाबा धाम नगरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कांवड़ियों से भरी बस एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। मौके पर ही 6 कांवड़ियों की मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।
देवघर की बाबा धाम नगरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बाबा नगरी से बासुकीनाथ जा रही कांवड़ियों से भरी बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 6 कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे को लेकर भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने अपनी पोस्ट में बताया कि देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
कब हुआ सड़क हादसा?
यह हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों से भरी एक बस गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक से टकरा गई। यह हादसा सुबह हुआ, जब बस अचानक सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। बस में बैठे श्रद्धालु जल लेकर अपने-अपने घर की तरफ जा रहे थे।
पुलिस कर रही है हादसे की जांच
इस हादसे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायल लोगों पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। यह हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचित कर दिया है। इस घटना के बाद से ही घरों में मातम छा गया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal