कन्नौज। जिले में आगामी त्यौहारों गणेश विसर्जन और बारह वफ़ात के मद्देनज़र आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने की। बैठक में शांति समिति के सदस्य, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, संभ्रांत नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
डीएम ने बैठक में कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाए जाएं। उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन यात्रा और बारह वफ़ात के जुलूस शांति और परंपरा के अनुरूप निकलें ताकि जिले की गंगा-जमुनी तहज़ीब और मजबूत हो। जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं से अपील की कि वे समाज में शांति का संदेश दें और अपने अनुयायियों से त्यौहारों को शांति और संयम के साथ मनाने का आग्रह करें।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। हर संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे और ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी। साथ ही शरारती तत्वों पर सख्त नज़र रखी जाएगी। एसपी ने यह भी बताया कि गड़बड़ी करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी और आम जनता किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या सूचना सीधे पुलिस कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबरों पर दे सकती है।
एसपी विनोद कुमार ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी त्यौहार शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न होंगे। प्रशासन ने सभी विभागों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी तरह की समस्या न उत्पन्न हो।
वाइट्स:
-
एसपी विनोद कुमार – “जिले में सभी त्यौहार शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संपन्न होंगे। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।”
-
डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री – “हमारी अपील है कि सभी लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। धर्मगुरु भी समाज में शांति और एकता का संदेश दें।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal