ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद एनएसए अजीत डोभाल ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। इस बीच गृह सचिव गोविंद मोहन पीएम आवास पहुंचे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। वह लगातार जम्मू-कश्मीर से लगी सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। इस दौरान वह तोप के गोले और मोर्टार भी दाग रहा है। दूसरी और बीएसएफ लगातार गोलीबारी कर मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बीच दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। वहीं गृह सचिव गोविंद मोहन पीएम आवास पहुंचे हैं। फिलहाल उनकी पीएम मोदी के साथ मीटिंग चल रही है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सदमे में है। उसकी सेना लगातार भारत से लगी जम्मू-कश्मीर की सीमा पर गोलीबारी कर रही है। बुधवार को पुंछ और कुपवाड़ा में हमले के कारण 15 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। इसमें सेना का एक जवान भी शामिल है। उधर पाकिस्तान के एनएसए और आईएसआई चीफ जनरल आसिम ने एनएसए अजीत डोभाल से फोन पर बात की थी। हमले के बाद भी पाकिस्तान लगातार भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है।
खबर अपडेट की जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal