Saturday , December 6 2025

एक बार फिर देखने को मिल सकता है  उत्तराखंड के मौसम में बदलाव…

उत्तराखंड में रविवार से मौसम में बदलाव होगा। मैदानी इलाकों में कोहरे से रविवार को थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में हल्का कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। पहाड़ी जिलों में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में रविवार से 11 जनवरी तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। आठ, नौ और जनवरी को तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
धूप ने दी राहत, बढ़ा तापमान मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में ठंड से राहत मिलेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। शनिवार को दून में अधिकतम तापमान 23.3 और न्यूनतम छह डिग्री दर्ज किया गया। धूप के चलते सर्दी से राहत मिली। न्यूनतम तापमान भी बढ़कर छह पर पहुंच गया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …