Rajasthan News: इंदौर के राजा रघुवंशी के बाद राजस्थान में एक और पति चढ़ा हुई पत्नी की आशिकी का शिकार। अलवर की अनीता ने प्रेमी संग रचाई पति की हत्या की साजिश। बेटे ने खोली सच्चाई।
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां सोनम रघुवंशी की ही तरह एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है और इसमें भी उसका साथ, उसके प्रेमी ने दिया है। कातिल पत्नी की सच्चाई उसके नौ साल के बेटे ने खोली। उसने बताया कि उसके पिता यानी मान सिंह जाटव की उसकी मां ने ही की है। वह बताता है कि रात को उसकी मम्मी उसे जल्दी सोने के लिए कहती है लेकिन वह सो नहीं पाता है। कुछ समय बाद वह देखता है कि घर के दरवाजे पर कोई आया है, यह शख्स कोई और नहीं बल्कि अनीता का प्रेमी यानी काशी प्रेमी और उसके साथी होते हैं।
रात को क्या हुआ?
इसके बाद बेटा कहता है कि रात को अचानक उसकी नींद टूटती है, तो उसे दूसरे कमरे से चारपाई की आवाज आती है, जब वह अंदर जाता है, तो देखता है कि काशी उसके पिता का मुंह दबा रहे थे। बेटा पिता की रक्षा के लिए आगे बढ़ा लेकिन काशी के धमकाने से सहम गया। वहीं, उसकी मां ये सबकुछ चुपचाप खड़ी देख रही थी। बेटा कहता है कि काशी के साथ 4 लोग आए थे, उसने देखा कि काशी उसके पिता के मुंह को तकिए की मदद से दबा रहा है और उनके हाथों-पैरों को तोड़ रहा था और गर्दन भी मोड़ रहा था।

Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal