लखनऊ में एएसपी की पत्नी के सुसाइड मामले में घटना से पहले का सनसनीखेज वीडियो सामने आया। इसमें देखा जा सकता है कि नितेश पहले तकिए फिर हाथ से अपने दिव्यांग बेटे का गला घोंटने की कोशिश करती है। 
राजधानी लखनऊ में एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह के सुसाइड से पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि नितेश पहले तकिए से अपने दिव्यांग बेटे का मुंह दबाने की कोशिश करती है। फिर हाथ से गला दबाने की कोशिश की। यह पूरी घटना कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
बताया जा रहा है कि यह सब कृत्य मुकेश प्रताप सिंह अपने मोबाइल पर देख रहे थे। उन्होंने घर पर लगे सीसीटीवी का एक्सेस मोबाइल पर ले रखा था। इसी वीडियो को लेकर उनका पत्नी नितेश से झगड़ा हुआ था। यह वीडियो 29 जुलाई का बताया जा रहा है। बेटे के दिव्यांग होने पर नितेश डिप्रेशन में रहती थी।
घरवालों ने बताया कि नितेश का मानसिक रोग विशेषज्ञ से इलाज भी चल रहा था। उनका हरकतों और स्थिति पर नजर रखने के लिए मुकेश ने घर पर सीसीटीवी लगवाया था। हालांकि नितेश के भाई ने एएसपी जीजा मुकेश पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने उन पर किसी दूसरी महिला से संबंध होने के आरोप लगाए थे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal