Friday , December 5 2025

एआरटीओ ने जिले में चलाया सख्त चेकिंग अभियान, हेलमेट न पहनने और नियम तोड़ने वालों के काटे दर्जनों चालान

अयोध्या। जिले में संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) नानक चंद शर्मा के नेतृत्व में आज एक जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान इटावा-कानपुर रोड पर विशेष रूप से केंद्रित था, जिसमें यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई की गई।

चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के 35 वाहनों के चालान काटे गए, वहीं नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े रहने पर 14 चालान, और बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) वाले 9 वाहनों के चालान भी बनाए गए। इसके अलावा, हाईवे पर ओवरस्पीडिंग के लिए दो वाहनों को पकड़ा गया और गलत साइड से चलने तथा बिना इंडिकेटर के मुड़ने वाले छह वाहनों को सीज किया गया।

एआरटीओ नानक चंद शर्मा ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, जिससे सड़क सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न होता है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट पहनें, और वह भी ऐसी कंपनी के हेलमेट जो सुरक्षितता के मानकों पर खरा उतरे। इसके साथ ही चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और इंडिकेटर के बिना वाहन मोड़ने से बचने की सलाह दी गई।

जिले में परिवहन विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और लोगों में नियमों का पालन करने की आदत डाली जा सके। संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा ही प्राथमिकता है और सभी वाहन चालकों को अपने और दूसरों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।

इस अभियान के बाद जिले में वाहन चालकों में एक तरह की सतर्कता देखी गई है, लेकिन सुधार के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …