Saturday , December 6 2025

उन्नाव से बड़ी खबर – टेडी बियर में छिपे 5 लाख के गहनों और मोबाइल की चोरी

उन्नाव। जिले के मगरवारा चौकी क्षेत्र के मसवासी गांव में चोरों ने चोरी का एक बेहद अनोखा और चौंकाने वाला तरीका अपनाया। इस वारदात में चोरों ने घर में रखे एक टेडी बियर को निशाना बनाया, जिसमें परिवार ने अपनी कीमती ज्वेलरी छिपा रखी थी। चोर टेडी बियर को छत पर ले गए, वहां उसका कपड़ा फाड़कर अंदर से गहने निकाल लिए और फरार हो गए। चोरी हुए गहनों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही चोर हरिश्चंद्र गौतम के बड़े बेटे सौरभ का मोबाइल फोन भी उठा ले गए।

कैसे हुई वारदात

जानकारी के अनुसार, मसवासी गांव निवासी हरिश्चंद्र गौतम जाजमऊ स्थित एक प्राइवेट कंपनी में बैन बनाने का काम करते हैं। बीती रात जब वह अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ घर में सो रहे थे, तभी चोर उनके घर में घुस आए। चोरों ने घर की तलाशी ली और दीवार पर टंगा हुआ एक बड़ा टेडी बियर उठा लिया। इस टेडी बियर के अंदर ही परिवार ने बहू-बेटियों की शादी के लिए वर्षों की मेहनत से जोड़े गए गहने छिपाकर रखे थे।

चोर टेडी बियर को लेकर छत पर पहुंचे, वहां उसे फाड़ डाला और गहनों को निकालकर चुपचाप फरार हो गए। चोरों ने जाते-जाते सौरभ गौतम का मोबाइल फोन भी उठा लिया।

सुबह का खुलासा

अगली सुबह जब परिवार ने छत पर फटा हुआ टेडी बियर देखा, तो मामले का खुलासा हुआ। परिवार के लोग सदमे में आ गए क्योंकि चोरी हुए गहने उनकी बेटियों और बहुओं की शादी के लिए जोड़े गए थे।

परिवार में दहशत

इस वारदात से परिवार के अन्य बेटे गौरव और सनी गौतम भी दहशत में हैं। उनका कहना है कि चोरों ने जिस तरह से घर में घुसकर गहने और मोबाइल चोरी किए हैं, उससे पूरी तरह सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है।

शिकायत दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही हरिश्चंद्र और उनकी पत्नी मंजू देवी ने मगरवारा चौकी में शिकायत दर्ज कराई। परिवार का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं बल्कि उनकी मेहनत और भविष्य की उम्मीदों पर गहरा आघात है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों को पकड़ने और चोरी गए गहनों व मोबाइल को बरामद करने की मांग की है।

बाइट – सौरभ गौतम (पीड़ित युवक)

“हमने कभी नहीं सोचा था कि घर में रखा टेडी बियर भी चोरों के निशाने पर आ सकता है। उसमें हमारी बहनों और बहुओं की शादी के गहने रखे हुए थे। सालों से मां-बाप ने मेहनत करके उन्हें जोड़ा था। आज सब चोरी हो गया। पुलिस से बस यही गुजारिश है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और हमारा सामान वापस दिलाया जाए।”

👉 यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है बल्कि यह भी दिखाती है कि अब चोर कितने शातिर और चालाक हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …