Saturday , December 6 2025

उन्नाव आई दिल्ली पुलिस पर महिला से मारपीट का आरोपः युवक की तलाश में पहुंची थी पुलिस, परिजन बोले-दिल्ली जाने के बाद नहीं करता फोन

ख़बर उन्नाव से है जहां अजगैन थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई विवादों में घिर गई है। एक युवक की तलाश में आई दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उसकी बहन के घर में बिना किसी सर्च वारंट के तलाशी ली। आरोपी युवक की बहन ने बताया कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया।

पुलिसिया पिटाई से घायल पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, अजनैन पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस की कार्रवाई बिना लोकल थाने के संज्ञान में लिए की गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला से मारपीट का प्रकरण संज्ञान में है।

बता दे कि शनिवार को दिल्ली के मंगोली थाने की पुलिस उन्नाव के अजनैन थानाक्षेत्र में अमरकांत नामक एक युवक की तलाश में पहुंची थी। पुलिस के अनुसार, दिल्ली में नौकरी करने गए अमरकांत पर एक लड़की को भगाने का आरोप है। युवती के परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी युवक, अजनैन क्षेत्र के नवाबगंज पक्षियाओ गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि अमरकांत जब अपने घर पर नहीं मिला तो पुलिस उसकी बहन सुषमा कश्यप के घर पहुंची। गांव में ही कुछ दूरी पर युवक की बहन सुषमा कश्यप भी रहती है। सुषमा कश्यप ने जब भाई की जानकारी नहीं होने की बात कही तो पुलिस ने घर की जबरिया तलाशी ली और मना करने पर मारपीट की है। सुषमा कश्यप का आरोप है कि मंगोली पुलिस टीम में शामिल दरोगा और सिपाही बिना महिला पुलिसकर्मी के घर में घुस आए। उन्होंने उसके साथ हाथापाई की। फिर थाने ले जाकर मारपीट की। मारपीट में घायल सुषमा को परिजन जिला अस्पताल में भर्ती कराए हैं। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने बिना वजह प्रताड़ित किया है। परिवारीजन का कहना है कि मार्च में अमरकांत दिल्ली गया था। उसने बताया कि वह कोई ऐसी नौकरी कर रहा है जिसमें फोन पर बातचीत नहीं हो सकती। परिवार का कहना है कि अमरकांत ने महीनों से फोन नहीं किया न ही उसके बारे में घर के लोगों को जानकारी है। थानाध्यक्ष अजगैन सुरेश सिंह ने कहा कि महिला का मामला उनके संज्ञान में है। दिल्ली पुलिस ने लोकल थाने को जानकारी दिए बिना कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि आरोप सही पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बाइट – सुषमा पीड़िता युवती

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …