जालौन। कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़ गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब खेत पर जा रहे एक युवक पर गांव के ही एक युवक ने अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वारदात इतनी तेज और अचानक हुई कि घायल युवक चीख भी न सका और लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा। हमले की खबर फैलते ही मौके पर कई ग्रामीण इकट्ठा हो गए और घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीड़ित युवक रोज की तरह सुबह खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे आरोपी ने उसे रोककर बात करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही पलों में उसने कुल्हाड़ी निकालकर युवक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था।
घायल युवक को परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर चोटों के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक युवक के सिर और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें गहरी कटान भी शामिल है।
सूचना मिलते ही कोंच कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी की तलाश शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल युवक के बयान, मौके की स्थिति और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी और पीड़ित के बीच लंबे समय से किसी प्रकार का व्यक्तिगत विवाद चल रहा था, हालांकि इसका अभी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है।
इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग इस बात से चिंतित हैं कि गांव में इस तरह का हिंसक हमला दिनदहाड़े कैसे हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
रिपोर्ट : हरिमाधव मिश्र
जनपद : जालौन
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal