Friday , December 5 2025

मौलाना भूल गया था यूपी में किसका शासन है’: बरेली हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक

लखनऊ। राजधानी स्थित होटल ताज में शनिवार को आयोजित ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विकास, बीते वर्षों की उपलब्धियों और आने वाले समय के लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश की प्रगति की तस्वीर पेश करते हुए सख्त लहजे में बरेली हिंसा पर भी अपनी बात रखी।

बरेली हिंसा पर सीएम का सीधा संदेश

सीएम योगी ने कहा कि बरेली की घटना ने यह साबित कर दिया कि कुछ लोग अभी भी शासन की सख्ती को भूल बैठे हैं। उन्होंने कहा, “वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। वह धमकी देता था कि शहर जाम कर देंगे। हमने दो टूक कहा कि ना तो जाम होगा, ना ही कर्फ्यू लगेगा। बल्कि ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। 2017 से पहले यही होता था, लेकिन अब हम चुन-चुनकर ऐसे लोगों को सबक सिखाते हैं। उन्हें उसी भाषा में समझाया गया, जो वह समझते थे।”

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि यूपी में अब दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्पात करने वालों को अब “सात पीढ़ियों तक याद रहे ऐसा सबक” दिया जाएगा।

यूपी की विकास यात्रा और विजन 2047

सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला और सबसे अधिक निवेश आकर्षित करने वाला राज्य बन चुका है। उन्होंने गर्व से बताया कि देश और दुनिया अब उत्तर प्रदेश को आशा भरी निगाहों से देख रही है।

उन्होंने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में भी भारत की आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डाला। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 11वीं सदी में भारत की आबादी लगभग 60 करोड़ थी और वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी 30 से 40 प्रतिशत तक थी। लेकिन विदेशी आक्रमणकारियों और अंग्रेजों ने भारत को लूटकर अपनी समृद्धि बढ़ाई। उन्होंने बताया कि अंग्रेज भारत से 32 ट्रिलियन डॉलर के बराबर सोना ले गए और भारत के उद्योग-धंधों को खत्म कर दिया।

सीएम ने तक्षशिला विश्वविद्यालय, आयुर्वेद और चिकित्सा विज्ञान की प्राचीन परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत सदैव ज्ञान, विज्ञान और नवाचार का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश को फिर से उसी गौरवशाली स्थिति में पहुंचाने का संकल्प आवश्यक है।

बुलडोजर और कानून व्यवस्था पर कड़ा संदेश

सीएम योगी ने कहा कि समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांटने वाले तत्व ही हिंसा और उत्पात फैलाते हैं। ऐसे लोगों के लिए ही बुलडोजर चलाया जाता है। उन्होंने कहा, “आजादी के समय उत्तर प्रदेश का योगदान भारत की आर्थिक प्रगति में 14 फीसदी था। 2016 तक यह घटकर 8 फीसदी रह गया था। जब हमने जिम्मेदारी संभाली तो यूपी देश की सातवीं अर्थव्यवस्था थी, लेकिन अब प्रदेश चौथे स्थान तक पहुंच चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर होगा।”

योगी ने कहा कि पहले यूपी को बीमारू मानसिकता ने पीछे धकेल दिया था। दंगाइयों और अपराधियों को संरक्षण मिलता था। लेकिन अब सरकार की प्राथमिकता कानून-व्यवस्था और निवेश है।

एक्सप्रेसवे, मेट्रो और एयरपोर्ट में यूपी सबसे आगे

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में प्रदेश की प्रगति की चर्चा करते हुए कहा, “आज देश में जितने एक्सप्रेसवे हैं, उनमें से 55 फीसदी यूपी के पास हैं। सबसे ज्यादा शहरों में मेट्रो का संचालन यूपी कर रहा है। 2017 से पहले केवल लखनऊ और वाराणसी में एयरपोर्ट क्रियाशील थे। आज 16 एयरपोर्ट पूरी तरह से संचालित हैं। गोरखपुर से 14 फ्लाइट्स चल रही हैं। अगले महीने देश को सबसे बड़ा एयरपोर्ट – नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट समर्पित किया जाएगा।”

‘अब यूपी दंगों का नहीं, विकास का प्रदेश’

सीएम योगी ने कहा कि पर्व-त्योहारों से पहले दंगे भड़काने वालों की पहचान कर उन्हें कानून के शिकंजे में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब यूपी में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी ही सबसे बड़ा उदाहरण है कि उत्तर प्रदेश अब “बीमारू” नहीं बल्कि “विकसित” राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …