Friday , December 5 2025

योगी सरकार ने गन्ना किसानों को दिया दिवाली जैसा तोहफा — एक माह में दो बार मनाई जा रही दीपावली!

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के चेहरों पर इस समय खुशियों की चमक साफ देखी जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की ऐतिहासिक बढ़ोतरी के ऐलान के बाद किसानों में उल्लास का माहौल है। किसानों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस फैसले के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि “योगी जी के कारण हमें एक महीने में दो बार दीपावली मनाने का अवसर मिला है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए गन्ना किसानों से संवाद किया। इस दौरान किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि योगी सरकार के आने के बाद गन्ना खेती को नया जीवन मिला है।


🌾 “अब मोबाइल पर मिलती है पर्ची, नहीं होती घटतौली”

प्रगतिशील किसान संतोष वाजपेयी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, “एक समय था जब गन्ना रखे-रखे सूख जाता था और पर्ची नहीं मिलती थी। अब मोबाइल पर पर्ची मिलती है, भुगतान समय पर होता है। योगी सरकार ने गन्ना किसानों की दशा और दिशा बदल दी है।”
उन्होंने आगे कहा कि सहफसली खेती — जैसे आलू-गन्ना, चना-गन्ना, सरसों-गन्ना, पत्ता गोभी-गन्ना — को बढ़ावा मिलने से किसानों की आमदनी में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। “यह सब मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में ही संभव हो पाया,” उन्होंने जोड़ा।


💬 “भाजपा ने सार्थक किया जय जवान, जय किसान का नारा”

मथुरा के किसान हीरा सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।
उन्होंने कहा, “पूर्व में कांग्रेस, बसपा या सपा — किसी ने भी गन्ना किसानों की सुध नहीं ली। ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा भले कांग्रेस से आया हो, लेकिन उसे सार्थक भाजपा सरकार ने ही किया है।”
उन्होंने कहा कि “राजनाथ सिंह जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी और प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान निधि देकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाया है।”


🪔 “योगी जी की पहली कैबिनेट ने किया किसानों का कर्ज माफ”

प्रगतिशील किसान रामनिवास यादव ने कहा कि “पिछली दो सरकारों के दस वर्षों में गन्ना मूल्य एक रुपये भी नहीं बढ़ा था। लेकिन योगी जी ने अपने आठ साल के कार्यकाल में गन्ने का मूल्य 35% से अधिक बढ़ाया है।”
उन्होंने बताया कि योगी जी की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों का कर्ज माफ करने का ऐतिहासिक फैसला हुआ था, जिससे पूरा प्रदेश उत्साहित हो उठा था।
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के उत्थान के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं।”


🧑‍🌾 “अब कोई एक भी गन्ना गायब नहीं कर सकता”

गन्ना किसान सरदार गुरदत्त सिंह ने कहा, “पूर्व की सरकारों में घटतौली एक सामान्य बात थी। लेकिन योगी सरकार आने के बाद अब कोई हिम्मत नहीं करता कि किसानों का एक भी गन्ना गायब कर सके।”
उन्होंने कहा, “गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए हम शब्द नहीं खोज पा रहे हैं। योगी जी के निर्णय से किसानों को सच्चा सम्मान मिला है। वास्तव में, इस बार की दीपावली हमारे लिए दोगुनी खुशी लेकर आई है।”


😊 “योगी सरकार ने गरीब किसानों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान”

शामली जिले के किसान सत्यपाल भूरा ने कहा कि “योगी सरकार ने गरीब किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। यह निर्णय गन्ना किसानों को समृद्धि की ओर लेकर जा रहा है। शामली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री जी को हार्दिक धन्यवाद।”


🔔 गन्ना किसानों की आय में होगा इजाफा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

विशेषज्ञों का मानना है कि गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी से उत्तर प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। राज्य के लगभग 45 लाख गन्ना किसान परिवारों को सीधा लाभ होगा।
यह निर्णय न सिर्फ किसानों की आय में वृद्धि करेगा, बल्कि चीनी मिलों से जुड़ी अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगा।


“योगी सरकार का निर्णय किसानों के लिए दीपावली से बढ़कर”

किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह गन्ना मूल्य वृद्धि का निर्णय लेकर किसानों को राहत दी है, वह किसी त्यौहार से कम नहीं है।
“इस महीने हमने दो दीपावली मनाई — एक लक्ष्मी पूजन की और दूसरी योगी जी के फैसले की,” किसानों ने मुस्कराते हुए कहा।

Check Also

बदायूं में यूरिया खाद को लेकर हाहाकार: सचिव की मनमानी से परेशान किसान, दवाई की बोतल खरीदने पर हो रहे मजबूर

ChatGPT said: रिपोर्ट — संवाददाता मुनेन्द्र शर्मालोकेशन — बदायूंबदायूं। जिले में रबी सीजन की शुरुआत …