Friday , December 5 2025

रांग नंबर से शुरू हुआ प्यार, दिल्ली तक पहुंचा रिश्ता और गांव लौटते ही बना कत्ल का कारण; दो साल बाद कुएं से मिला शादीशुदा महिला का कंकाल

हरदोई। कहते हैं कभी-कभी जिंदगी का एक पल पूरी कहानी बदल देता है। ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से, जहां एक शादीशुदा महिला का एक अंजान कॉल से शुरू हुआ रिश्ता आखिरकार उसकी मौत का कारण बन गया। दो साल पहले हुई इस वारदात का राज़ आखिरकार अब खुला है। पुलिस ने महिला के कंकाल को कुएं से बरामद कर लिया है और हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।

रांग नंबर से शुरू हुई दोस्ती, फिर बढ़ा रिश्ता

मामला हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र का है। यहां 30 वर्षीय शादीशुदा महिला सोनम की जिंदगी में एक अनजान फोन कॉल ने बड़ा मोड़ ला दिया। दरअसल, आरोपी मसीदुल किसी से बात कर रहा था लेकिन गलती से सोनम का नंबर डायल हो गया। इसी रॉन्ग नंबर से बातचीत की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

सोनम ने अपने पति का घर छोड़ दिया और मसीदुल के साथ दिल्ली चली गई। कुछ दिन तक दोनों साथ रहे लेकिन वहां विवाद शुरू हो गया। इसके बाद दोनों वापस गांव लौट आए।

गांव लौटते ही बढ़े विवाद, बनी हत्या की वजह

गांव लौटने के बाद सोनम और मसीदुल के बीच झगड़े बढ़ते चले गए। सोनम बार-बार कहने लगी कि उसके कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। इसी विवाद ने उसकी जिंदगी छीन ली। पुलिस के मुताबिक, 8 अगस्त 2023 की रात मसीदुल ने अपने भाई समीदुल और पिता अयूब के साथ मिलकर सोनम की गला दबाकर हत्या कर दी और शव गांव से बाहर एक पुराने कुएं में फेंक दिया।

दो साल तक नहीं हुआ खुलासा, 6 विवेचक बदले

इस मामले में सोनम के ससुर गंगाराम ने 6 अगस्त 2023 को संडीला कोतवाली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि सोनम बाजार गई थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया, लेकिन दो साल तक जांच आगे नहीं बढ़ पाई। इस दौरान छह विवेचक बदले, पर किसी को कोई खास सुराग नहीं मिला। ज्यादातर विवेचक यही मानते रहे कि सोनम अपनी मर्जी से किसी के साथ चली गई होगी।

सीओ संतोष सिंह की टीम ने खोला राज़

दो साल बाद जब यह मामला लंबित विवेचनाओं की टॉप-10 सूची में आया, तब इसकी जांच सीओ संडीला संतोष सिंह को सौंपी गई। उन्होंने सोनम के मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल खंगालने शुरू किए। कॉल रिकॉर्डिंग से मसीदुल और सोनम के बीच लगातार बातचीत की पुष्टि हुई। इसी आधार पर मसीदुल के भाई और पिता को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया और सोनम का कंकाल कुएं से बरामद कराया गया।

अजगर निकला तो थम गई पुलिस की सांसें

जब पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद करने पहुंची तो कुएं में उतरने से पहले एक बड़ा अजगर दिख गया। यह देख ग्रामीण और पुलिसकर्मी चौंक गए। आनन-फानन में वन विभाग की टीम को बुलाया गया। टीम ने अजगर को पकड़कर बाहर निकाला, तब जाकर कुएं से कंकाल को बाहर निकाला जा सका।

कंकाल के साथ सोनम के कपड़े, सैंडल और हेयर क्लिप भी मिले, जिनसे उसकी शिनाख्त की गई। पति शशिचंद्र ने भी कपड़ों से पहचान की पुष्टि की।

गिरफ्तार आरोपी, मुख्य आरोपी फरार

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी मसीदुल के पिता अयूब और भाई समीदुल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मसीदुल अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

गांव में दहशत और सनसनी

इस पूरे मामले ने गांव में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों के मुताबिक, जिस कुएं में शव फेंका गया था वहां झाड़ियों के कारण कोई जाता नहीं था और जहरीले सांपों के होने की बातें भी थीं। दो साल तक राज़ दफन रहा और अब खुलासा होने के बाद से लोग सन्न हैं।


👉 यह कहानी सिर्फ एक हत्या की नहीं है बल्कि यह भी बताती है कि कभी-कभी रांग नंबर से शुरू हुआ रिश्ता जिंदगी को खौफनाक मोड़ तक ले जाता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …