सात वर्ष बाद बुधवार को पहली बार भारत के दौरे पर पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम। पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए बाबर आजम की लीडरशिप में दुबई से टीम भारत पहुँच चुकी है। बुधवार को टीम लाहौर से निकली थी और रात को यहां पहुँच गई थी।
विश्व कप में, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने वाली है। लेकिन उससे पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और तीन अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के अगेंट्स मैच खेलेगी।
भारत और पाकिस्तान में तनावपूर्ण रिश्तों के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सिर्फ 48 घंटे पहले ही भारतीय वीजा मिला था। आपको बता दे कि, टीम भारत और टीम पाकिस्तान सिर्फ आइसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलतें हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal