बलरामपुर। त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार चौकसी बरत रहा है। इसी कड़ी में उतरौला कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने एक ई-रिक्शा लोडर से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान अवैध रूप से पटाखों की बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में स्लग-उतरौला क्षेत्र में जब पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की, तो एक ई-रिक्शा लोडर को रोककर तलाशी ली गई। जांच में ई-रिक्शा से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह ये पटाखे कहां से लाया और इन्हें कहां सप्लाई करने की तैयारी थी। बरामद माल को जब्त कर लिया गया है और आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट भेजा गया है।
अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों पर सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध पटाखों की बिक्री व भंडारण पर पूरी तरह से रोक है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
👉 पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि प्रशासन त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal