उरई ।जालौन जनपद के उरई शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के जेल चौकी के पास स्थित राजपाल रिसॉर्ट का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर खड़ी मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात इस बात का सबूत है कि शहर में चोरों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजपाल रिसॉर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी एचएफ डिलक्स बाइक (UP 92 S 3701) रिसॉर्ट के बाहर खड़ी की थी। देर रात जब वह बाइक लेने पहुंचे तो वाहन गायब मिला। पहले तो यह सामान्य चोरी की घटना लगी, लेकिन जब रिसॉर्ट के CCTV फुटेज खंगाले गए तो पूरे मामले की परतें खुल गईं।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि देर रात दो युवक बड़ी ही शातिरता से बाइक की लॉकिंग तोड़ते हैं और चंद सेकंड में गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं। हैरानी की बात यह है कि पूरी घटना पुलिस चौकी से महज़ कुछ मीटर की दूरी पर हुई, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
स्थानीय लोगों में गुस्सा और भय का माहौल
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी के पास चोरी जैसी घटनाएं घटने लगी हैं, तो शहर के बाकी इलाकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं। नागरिकों का कहना है कि रात में गश्त के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है, जबकि चोर बेलगाम घूम रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस ने मौके का मुआयना किया और CCTV फुटेज को अपने कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
जनता का सवाल — ‘जब चौकी के पास सुरक्षित नहीं, तो हम कहां सुरक्षित हैं?’
यह सवाल अब हर उरईवासी के मन में गूंज रहा है। अपराधियों के बढ़ते हौसले और पुलिस की निष्क्रियता पर लोग खुलकर सवाल उठा रहे हैं। चोरियों की बढ़ती घटनाओं ने प्रशासन की कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है।
यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती है, बल्कि पुलिस प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। ज़रूरत है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई हो ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हों और जनता में फिर से सुरक्षा का भरोसा कायम हो सके।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal