लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वर्तमान पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना और विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के कारण बुधवार शाम को उनके पद से हटा दिया गया है।
अकर्मण्यता के कारण उन्हें पुलिस महानिदेशक पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है।
1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं मुकुल गोयल
मुकुल गोयल ने 2 जुलाई 2021 को पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाला था। वह 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इससे पहले वह केंद्र में बीएसएफ में अपर पुलिस महानिदेशक ऑपरेशंस के पद पर तैनात थे। जिसके बाद उन्हें यूपी डीजीपी के पद पर नियुक्त किया गया था।
लखीमपुर : किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग से लगाई गुहार
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal