Friday , December 5 2025

UP: पेट से आंतें तक निकल आईं बाहर… जीजा ने साले को इसलिए चाकू से गोदा; विनीत के दोस्त को भी न बख्शा

यूपी के अलीगढ़ में रिश्तों का कत्ल हुआ है। जीजा ने चाकू से गोदकर साले को मार डाला। अकराबाद के गांव नानऊ में यह वारदात हुई। बचाने के प्रयास में दोस्त भी घायल हो गया।अलीगढ़ के अकराबाद में पांच हजार रुपये के विवाद में गांव नानऊ में मंगलवार की रात एक बजे जीजा ने साले विनीत (30) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बीच-बचाव में विनीत का दोस्त सीटू भी फरसे के प्रहार से घायल हो गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

अलीगढ़ के अकराबाद में पांच हजार रुपये के विवाद में गांव नानऊ में मंगलवार की रात एक बजे जीजा ने साले विनीत (30) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बीच-बचाव में विनीत का दोस्त सीटू भी फरसे के प्रहार से घायल हो गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना हरदुआगंज के गांव नगला कोठी का विनीत कुमार मंगलवार रात गांव के दोस्त शीलेंद्र उर्फ सीटू के साथ बाइक से अपने जीजा मानवेंद्र उर्फ बंटू के घर अकराबाद के गांव नानऊ आया था।

घायल शीलेंद्र ने बताया कि विनीत ने अपने जीजा से पांच हजार रुपये उधार लिए थे। जरूरत पड़ने पर बहन खुशबू ने ही फोन कर रुपये वापस करने के लिए विनीत को अपने घर बुलाया था। विनीत ने रुपये जीजा मानवेंद्र को वापस किए तो दोनों में कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। जीजा ने चाकू निकाल कर विनीत पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

सीटू ने मोबाइल से विनीत के परिजनों व अन्य रिश्तेदारों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घायल सीटू को सीएचसी में भर्ती करा दिया। विनीत को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को हत्या में प्रयुक्त चाकू और हमले में प्रयुक्त फरसा मौके से नहीं मिला है। सीटू को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। परिजनों ने बताया कि मानवेंद्र इतना उत्तेजित हो गया था कि चाकू के वार से विनीत के पेट की आंतें तक बाहर निकल आई थीं।

हत्या करने के बाद मानवेंद्र मौके से भाग निकला। पुलिस ने विनीत के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया। शाम को शोकाकुल माहौल में उसका गांव नगला कोठी में अंतिम संस्कार कर दिया।

आरोपी के भाई से हुई विनीत की बड़ी बहन की शादी
विनीत ने अपने पीछे पत्नी प्रियंका और दो बच्चों कनिष्का (5) और बेटे अनिरुद्ध (3) को बिलखते हुए छोड़ा है। परिजनों ने बताया कि विनीत की बड़ी बहन पूनम की शादी मानवेंद्र के सबसे बड़े भाई अनिल के साथ हुई है जबकि खुशबू की शादी मानवेंद्र के साथ हुई है। दोनों परिवारों के यहां खेती-बाड़ी का काम होता है, मृतक विनीत भी खेती करता था।

घटना रात करीब एक बजे की है। शराब के नशे में रुपयों के लेनदेन को लेकर जीजा-साले के बीच विवाद हुआ। जीजा ने साले के ऊपर चाकू से प्रहार किए। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। -गर्वित सिंह, सीओ बरला

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …