Friday , December 5 2025

UP: गले में बंधी मिली रस्सी… युवक का कत्ल कर बाजरे के खेत में डाली लाश; खेत में काम रहे किसानों ने देखा शव

अमरोहा में युवक की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। उसके गले में रस्सी बंधी मिली है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी युवक की शिनाख्त नहीं कर सका। यूपी के अमरोहा जिले की हसनपुर कोतवाली इलाके के गांव भूत खदेड़ी में सोमवार सुबह 25 वर्षीय युवक का शव बाजरे के खेत में पड़ा मिला। उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। गले में प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई है।

माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। सुबह के समय खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही हसनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी युवक की शिनाख्त नहीं कर सका।

शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि उसकी हत्या कुछ घंटे पहले ही की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है।

शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को भी खंगाला जा रहा है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …