Saturday , December 6 2025

UP News: सालभर भी नहीं चला प्रेम विवाह… संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पति पर हत्या का आरोप

बरेली के भुता क्षेत्र में प्रेम विवाह के आठ महीने बाद विवाहिता की मौत हो गई। उसके मायके वालों ने पति व ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शोभा का फाइल फोटो – फोटो

बरेली के भुता थाना क्षेत्र के विलासनगर गांव में संदिग्ध हालात में विवाहिता शोभा (21) की मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है। पति व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

देहरादून के थाना राजपुर के गांव जाखन कैनाल रोड निवासी राजकुमार ने बताया कि करीब आठ महीने पहले बहन शोभा ने भुता थाना क्षेत्र के गांव विलासनगर निवासी आकाश के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से आकाश पत्नी के साथ गांव में ही रह रहा था। ससुराल में बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता। इसकी जानकारी उसने कई बार दी।

आनन-फानन कर दिया अंतिम संस्कार 
राजकुमार के मुताबिक शोभा ने बताया था कि ससुरालवाले दहेज में दो लाख रुपये मांग रहे थे। इतनी रकम देने में वह समर्थ नहीं थे। दो जुलाई को आकाश ने कॉल करके बताया कि शोभा ने आत्महत्या कर ली है।  इस पर वह लोग तुरंत ही वहां से चल दिए। उनके आने से पहले अंतिम संस्कार न करने को कहा। इसके बाद भी शोभा के ससुरालियों ने आनन-फानन उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस को भी सूचना नहीं दी। यहां आने पर जब उन्हें अंतिम संस्कार करने की बात पता चली तो वह पुलिस के पास पहुंचे। तहरीर के आधार पर भुता थाना पुलिस ने आकाश व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  की है। 

विवाहिता की हत्या की कोशिश, भाई को भी पीटा
पीलीभीत से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दहेज में कार न मिलने से नाखुश ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। आरोप है कि गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के जाजूनगर निवासी गुलनाज ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी सात अप्रैल 2021 को मोहल्ले के ही कदीम अली के साथ हुई थी।

आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पति के अलावा जेठ इशरत, अकरम दहेज की मांग को लेकर पिटाई करने लगे। 26 जून को आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और रस्सी से गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। किसी तरह बचकर उसने अपने भाई को बताया। मौके पर पहुंचे भाई के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर गला दबाने की कोशिश की।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …