धर्मांतरण के आरोपी छांगुर की कोठी पर सुबह सुबह बाबा का बुलडोजर गरजा। उसका आलीशान घर ध्वस्त किया जा रहा है।

यूपी के बलरामपुर में धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के मधुपुर में बने आलीशान कोठी को गिराने की कार्रवाई सुबह 10.30 बजे शुरू हुई। सुबह नौ बजे ही भारी पुलिस बल छांगुर के आवास पर पहुंच गई थी। सुबह 10 बजे दो बुलडोजर पहुंचे लेकिन मकान का गेट नहीं खुला। ई रिक्शा से गेट काटने के लिए पुलिस ने गैस कटर मंगवाया। इसके बाद गेट का लाक काटर दोनों बुलडोजर घर में दाखिल हुए, सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह ने घर का निरीक्षण किया और बायें तरफ से निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू कराई। गेट के दायें तरफ बने दो मंजिला इमारत में कुछ लोग रह रहे हैं उन्हें बाहर निकलने को कहा गया। बुलडोजर कार्रवाई शुरू होने से काफी भीड़ आसपास जुट गई, जिन्हें पुलिस हटाती रही।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal