Saturday , September 28 2024

योगी सरकार ने पेश किया 8479 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, सूचना विभाग को मिले 150 करोड़

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार ने विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों (अप्रैल से जुलाई) के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपए का लेखानुदान भी विधानसभा में प्रस्तुत किया। विपक्ष के हंगामे के बीच संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने द्वितीय अनुपूरक बजट, अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान पेश किया।

अब नहीं कर सकेंगे 21 साल से पहले बेटियों की शादी, जानिए क्यों ?

प्रचार-प्रसार पर 150 करोड़ खर्च करेगी सरकार

बता दें कि, योगी सरकार ने जहां सभी विभागों को बजट दिया है। वहीं सरकार ने सूचना विभाग को प्रचार प्रसार करने के लिए 150 करोड़ का बजट दिया है। खेल विभाग को अनुपूरक बजट में 10 करोड़ का बजट दिया गया है।

जानिए अनुपूरक बजट की प्रमुख बातें

• विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा
• 8479.53 करोड़ का अनुपूरक बजट पास,लेखानुदान भी पेश
• असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भत्ता देगी सरकार,4000 करोड़ का बजट
• दिव्यांगो, बुजुर्गों ,किसानों को पेंशन बढ़ाएगी सरकार
• पॉवर कॉरपोरेशन को 10 अरब की धनराशि,हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़
• काशी विश्वनाथ, गंगा दर्शन के लिए 10 करोड़ का बजट
• यूपी गौरव सम्मान पुरस्कार के लिए 10 करोड़
• किसान,वृद्धावस्था पेंशन के लिए 670 करोड़

Omicron Variant: दिल्ली में बढ़ा खतरा, ओमिक्रोन तेजी से पसार रहा पांव

किसान सम्मान निधि की तरह नई योजना शुरू

राज्य सरकार के अनुसार, इस बजट में प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों को महत्व देते हुए उनके लिए नई योजनाओं का ऐलान किया। वहीं, किसानों को साधने के लिए योगी सरकार ने केंद्र की तर्ज पर किसान सम्मान निधि की तरह एक नई योजना भी शुरू की। जिसका आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को किसानों की ओर से एक बड़ा फायदा मिल सकता है।

योगी सरकार दिव्यांगों का अनुदान बढ़ाएगी

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार भत्ता देगी, 4000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। योगी सरकार दिव्यांगों का अनुदान बढ़ाएगी। बजट में 167 करोड़ की व्यवस्था की गई। बुजुर्ग और किसान पेंशन भी बढ़ेगी। 670 करोड़ रुपए का इंतजाम। योगी सरकार यूपी गौरव सम्मान शुरू करेगी, अनुपूरक में इसका भी इंतजाम किया गया है। चुनावी मौके पर सूचना विभाग का बजट भी 150 करोड़ रुपये बढ़ाया गया है।

अब नहीं कर सकेंगे 21 साल से पहले बेटियों की शादी, जानिए क्यों ?

कांग्रेस, सपा विधायकों ने वेल में किया प्रदर्शन

बता दें, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे। ये लोग लखीमपुर खीरी कांड में एसआइटी रिपोर्ट पर चर्चा और गृह राज्यमंत्री टेनी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

Check Also

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल आएंगी उज्जैन, बाबा महाकाल के दर्शन कर फोरलेन की रखेंगी नींव

President Droupadi Murmu In MP: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आ …