Holi holiday: देश भर में 18 मार्च को होली मनाई जाएगी. यूपी वालों के लिए खुशखबरी यह है कि होली के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सामान्य प्रशासन अनुभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि 18 और 19 मार्च को सरकारी दफ्तरों में होली का अवकाश रहेगा।
इसके पहले राज्य में केवल एक दिन यानी 18 मार्च को होली की छुट्टी देने की बात कही गई थी. लेकिन इसमें परिवर्तन करते हुए अब 19 मार्च को भी छुट्टी देने की घोषणा की गई है अर्थात अब दोनों दिनों की छुट्टी का आनंद लिया जा सकेगा. वहीं राज्य के स्कूल और कॉलेजों के लिए तीन दिन की छुट्टी हो जाएगी. क्योंकि 20 मार्च रविवार है. इसलिए स्कूल, कॉलेज तीन दिन बाद अब सोमवार, 21 मार्च को खुलेंगे.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal