मैनपुरी। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए करहल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामंकन दाखिल करने मैनपुरी ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र भरा।
मायावती ने कानपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर जताया दुख, कहा- पीड़ित परिवारों की सहायता करे सरकार
इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि, ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी।
सपा का गढ़ है करहल सीट
बता दें, करहल विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। तीन दशक से पार्टी का इस सीट पर कब्जा है। ऐसे में करहल सीट सपाई दबदबे के साथ जातीय समीकरण के लिहाज से भी अखिलेश यादव के लिए एकदम मुफीद है। यहां के कुल मतदाताओं के लगभग 38 फीसदी यादव हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal