Sunday , December 14 2025

UP Election : पोस्टल बैलेट में धांधली का दावा, अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी, लेकिन इससे पहले पोलिंग पार्टियां दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं से पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डलवाने के लिए सीधे उनके घर पहुंच रही हैं. इस बीच फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर वोटर की इच्छा के विरूद्ध वोट डलवाने का मामले सामने आया है, जिसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से तत्कार कार्रवाई की मांग की है.

कमाल खान की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन : अखिलेश यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी समेत कई ने दी  श्रद्धांजलि

चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध, ख़ुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है. चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे. सपा-गठबंधन के सभी समर्थक व कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें’

यूपी चुनाव को लेकर BJP ने जारी की 45 कैंडिडेट की लिस्ट, दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से मिला टिकट

Check Also

Midnight Encounter : बदायूं में देर रात मुठभेड़, पुलिस ने फायरिंग के बाद अपराधी को किया गिरफ्तार

बदायूं में देर रात मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, पैर में …