लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी, लेकिन इससे पहले पोलिंग पार्टियां दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं से पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डलवाने के लिए सीधे उनके घर पहुंच रही हैं. इस बीच फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर वोटर की इच्छा के विरूद्ध वोट डलवाने का मामले सामने आया है, जिसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से तत्कार कार्रवाई की मांग की है.
चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध, ख़ुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है. चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे. सपा-गठबंधन के सभी समर्थक व कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें’
यूपी चुनाव को लेकर BJP ने जारी की 45 कैंडिडेट की लिस्ट, दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से मिला टिकट
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal