Tuesday , September 17 2024

UP Election : BSP, कांग्रेस और AAP समेत कई पार्टी के नेता भाजपा में शामिल, डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेई ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय में बुधवार को पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कॅमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेई के समक्ष समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व एनसीपी के प्रमुख नेताओं के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनो के प्रमुखों व्यक्तियों ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

UP Election: जानिए पहले चरण की पोलिंग से पहले मोदी, योगी, अखिलेश, प्रियंका, मायावती ने कितनी रैलियां की

लक्ष्मीकान्त वाजपेई ने सभी को दिलाई पार्टी की सदस्यता

डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेई ने सभी नवागन्तुकों को पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया। इस दौरान प्रदेश मीडिया सह प्रभारी श्री हिमांशु दुबे उपस्थित रहें।

इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

पार्टी प्रदेश मुख्यालय में डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो में समाजवादी पार्टी की नेता सलोन (रायबरेली) से दो बार विधायक रहीं तथा पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्रीमती आशा किशोर, उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस मध्यजोन की प्रदेश उपाध्यक्ष, कांग्रेस के पोस्टर कैम्पेनिंग का हिस्सा रहीं श्रीमती वंदना सिंह भाजपा में शामिल हुई।

UP Election : मुफ्त बिजली, नौकरियों का वादा…जानिए BJP-SP और कांग्रेस के यूथ मेनिफेस्टो की खास बातें ?

बहुजन समाज पार्टी के सिसवां महाराजगंज से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री राघवेन्द्र सिंह उर्फ अंकित सिंह (महराजगंज), सुभासपा के लालगंज (आजमगढ) से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा. दिलीप कुमार सिंह सरोज, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व समाजवादी पार्टी साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार श्री एमएल गुप्ता (हरदोई), समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव श्री अभय सिंह (ंहरदोई), अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार अग्रहरि (संतकबीर नगर), अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष श्री अमित जैन ने भी भाजपा का दामन थामा।

इन लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता की ग्रहण

पटेल संस्थान की मुख्य ट्रस्टी व समाजसेविका श्रीमती कमलेश निरंजन (गोण्डा), आम आदमी पार्टी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्री ऋषभ जैन (फिरोजाबाद), सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक श्री महेश सिंह (फतेहपुर), एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश सिंह, एनसीपी युवा उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार, एनसीपी महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सस्मिता सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष एनसीपी श्री अमर सेठ, पूर्व प्रदेश सचिव एनसीपी श्री राजू शर्मा, किसान मजदूर संघर्ष कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सिंह बघेल, हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्री कृष्ण कुमार पासवान (सोनभद्र) तथा श्री धनंजय सिंह चंदेल ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला : कहा- यही है लाल टोपी के काले कारनामे

इन नेताओं ने भाजपा को सौंपा समर्थन पत्र

भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति के आधार पर फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने के संकल्प को मजबूती प्रदान के करने के लिए ऑल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा. मीनाक्षी सिंह, मूल निवासी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भीमसेन भारशिव, राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल द्विवेदी, उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश गुलहरे व इंडियन सर्वण समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप राम त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी को अपने संगठन का समर्थन पत्र सौंपा।

लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने सभी का पार्टी में किया स्वागत

डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने सभी नवागन्तुकों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा ही एक मात्र राजनैतिक दल है जिसमें निष्ठा व परिश्रम के साथ पूर्ण मनोयोग से काम करते हुए कोई भी कार्यकर्ता संगठन व अन्य राजनीतिक दायित्वों के शीर्ष पर पहुंच सकता है। जबकि सपा-बसपा-कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल किसी परिवार के द्वारा संचालित होते है। जिनमें शीर्ष पर परिवार विशेष के लिए आरक्षित होता है।

UP Congress Manifesto : यूपी के लिए कांग्रेस ने जारी किया ‘उन्नति विधान’, देखिए क्या-क्या किए वादे ?

कमल है तो बेहतर कल है

उन्होंने कहा कि, हम चुनावी समर में है और इस समय एक-एक व्यक्ति को अपनी शत-प्रतिशत ऊर्जा, परिश्रम, सम्पर्क का उपयोग करके फिर एक बार भाजपा सरकार बनाना है। कमल है तो बेहतर कल है।

एक बार फिर जरूरी है भाजपा सरकार

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, नौजवान के जनकल्याण का जो अभियान प्रदेश में चल रहा है, वह चलता रहे और गुंडे व अपराधी या तो जेल की कोठरी मे रहें या घर की कोठरी में रहे, इसके लिए फिर एक बार भाजपा सरकार जरूरी है।

मायावती ने विपक्षी पार्टी के घोषणा पत्र को बताया हवा-हवाई, कहा- केवल BSP ला सकती है सुखद परिवर्तन

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …