लखनऊ। मथुरा से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव नहीं लड़ेंगे. मथुरा से श्रीकांत शर्मा ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के ज़्यादातर मंत्रियों को दोबारा टिकट दिया जाएगा. वहीं कुछ मंत्रियों की सीट बदली जा सकती है. सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है.
कोरोना की चपेट में आए पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह, खुद को किया आइसोलेट
मथुरा में पहले चरण में होगा मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही मथुरा जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. मथुरा में पहले चरण में ही मतदान होना है.
जिला प्रशासन और यूपी पुलिस ने कसी कमर
ऐसे में जिला प्रशासन और यूपी पुलिस समेत सभी ने कमर कस ली है. मथुरा जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 18 लाख 71 हजार मतदाता, 2219 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे.
मथुरा विधानसभा सीट
- 2017 में बीजेपी के श्रीकांत शर्मा 1 लाख से भी ज्यादा वोटों से चुनाव जीते थे
- बीजेपी पूरे यूपी में सिर्फ 4 सीटों पर 1 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीती थी
- उनमें से मथुरा भी एक सीट थी, बीजेपी इस सीट पर 1,01,161 वोटों से जीती थी
- 2002 से 2017 तक लगातार 15 साल इस सीट पर कांग्रेस के प्रदीप माथुर विधायक रहे
- 2017 से पहले आखिरी बार इस सीट पर बीजेपी 1996 में जीती थी
जातीय समीकरण– मथुरा विधानसभा सीट
- वैश्य और ब्राह्मण बहुल आबादी है
- करीब 70 हजार ब्राह्मण
- 65 हजार वैश्य
- 35 हजार मुसलमान
- ठाकुर 28 हजार
- करीब 25-30 हजार जाट हैं
UP: पुलिस का सोशल मीडिया सेल शुरू, आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ करेगा कार्रवाई
मथुरा जिला
- मथुरा जिले में विधानसभा की 5 सीटें है
- पिछले 20 साल का रिकॉर्ड देखें तो मथुरा कभी बीजेपी के लिए मुफीद नहीं रही है
- 2002 में बीजेपी सिर्फ 1 सीट जीत पाई थी
- जबकि 2007 और 2012 में बीजेपी का खाता नहीं खुल पाया था