नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है. यूपी चुनावों के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र ‘उन्नति विधान’ जारी कर दिया है. मेनिफेस्टो के इस तीसरे हिस्से को भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया ने जनता के बीच जाकर तैयार किया है.
Hijab Controversy पर बोलीं प्रियंका गांधी- महिलाओं को अपनी मर्जी के कपड़े पहनने का हक
प्रियंका ने कहा कि, बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. इनको तीनों घोषणापत्र में शामिल किया गया है.
‘उन्नति विधान’ की खास बातें
- किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा, सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर ऐसा होगा
- 2500 में गेंहू धान- 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा
- बकाया बिजली बिल माफ होगा
- कोरोना की आर्थिक मार झेलने वाले परिवार को 25 हजार
- 20 लाख सरकारी रोजगार दिलाएंगे, पूरा खाका तैयार है, 12 लाख सरकारी पद खाली, बीजेपी सरकार ने भर्ती नहीं की
- 40 फीसदी रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे
- कोई भी बीमारी होगी तो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त
- आवारा पशु से होने वाले नुकसान पर 3 हजार का मुआवजा
- गो धन योजना के तहत गोबर को 2 रुपये किलो से खरीदा जाएगा
- मध्यम वर्ग को किफायती आवास देंगे
- ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाएंगे
- कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा
- स्कूल फीस को बढ़ने से रोकेंगे
- शिक्षकों के खाली 2 लाख पद भरे जाएंगे
- एडहॉक शिक्षकों, शिक्षामित्रों को अनुभव अनुसार नियमित किया जाएगा
- कारिगरों, बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक आरक्षित सीट
- पूर्व सैनिकों के लिए विधान परिषद में एक सीट
- पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म करेंगे
- दिव्यांग लोगों के लिए 3 हजार का मासिक पेंशन
- मुहिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपथ में पोस्टिंग की अनुमति देंगे
दूसरी पार्टी की तरह अन्य पार्टी के सुझाव नहीं डाले- प्रियंका
प्रियंका ने कहा कि, तीनों घोषणापत्र में शामिल बातें लोगों से बात करने के बाद ली गई हैं. वह बोलीं कि दूसरी पार्टी की तरह अन्य पार्टी के सुझाव अपने घोषणापत्र में नहीं डाले हैं.
कांग्रेस का तीसरा घोषणापत्र जारी
कांग्रेस का तीसरा घोषणापत्र जारी हो चुका है. इस मौके पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि, आने वाले समय में जनता को क्या लाभ दे सकते यह घोषणा पत्र में विस्तार से लिखा है. घोषणापत्र सभी पार्टियां निकलती हैं हमारा प्रयास रहता है घर बैठे इसे बनाएं.
कांग्रेस पार्टी का दावा है कि, उनके नेताओं ने जनता के मुद्दों को समझा है और उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के लिए ‘युवा विधान’ और महिलाओं के लिए ‘शक्ति विधान’ घोषणा पत्र जारी कर चुकी है.
कोरोना के मामलों में कमी के बाद Haryana सरकार का बड़ा फैसला : आज से सभी कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal