लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता सदन का पद मिलने के बाद आज लखनऊ में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मा• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर नए के लिए आभार व्यक्त किया।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए विधान परिषद में नेता सदन बनाया गया है. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की जगह विधान परिषद में नेता सदन की जिम्मेदारी संभालेंगे.
विधानपरिषद का नेता सदन बनाया गया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को विधान परिषद में नेता सदन बनाये जाने का प्रस्ताव सभापति को भेजा था, जिसे अनुमोदित करते हुए उन्हें विधानपरिषद का नेता सदन बनाया गया है.
गाजियाबाद : तत्कालीन सीजेएम को उच्च न्यायालय की फुल कोर्ट ने किया टरमिनेट
सीएम योगी के विश्वासपात्र कहे जाते हैं स्वतंत्र देव सिंह
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान स्वतंत्र देव सिंह की बड़ी भूमिका रही है. स्वतंत्र देव सिंह के पास संगठन के साथ-साथ सरकार के काम काज संभालने का भी अनुभव है. वे यूपी विधानसभा चुनाव में काफी सक्रिय रहे. उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ का विश्वासपात्र कहा जाता है और मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनमें जोश भरने का काम भी करते हैं.
यूपी के जलशक्ति मंत्री राजनीति के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों को लेकर काफी सक्रिय रहे हैं. बता दें कि इसके पहले विधान परिषद में पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा नेता सदन थे लेकिन इस बार उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली इसके बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को नेता सदन बनाया गया है.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मेहंदीपुर बाला जी राजस्थान में महाबली हनुमान जी महाराज के किए दर्शन
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal