Saturday , December 6 2025

UP: सांप के डसने से युवक की मौत, सबसे बड़े चमत्कार का इंतज़ार, गांव में बज रहीं थालियां…जिंदा होगी लाश!

यूपी के कासगंज स्थित अमांपुर क्षेत्र के गांव वीनपुर कला में छह दिन पूर्व झोपड़ी में सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। चार दिन पूर्व उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई। मृतक व्यक्ति के उपचार के लिए परिजन बायगीर के फेर में फंसे हुए है।कासगंज के अमांपुर क्षेत्र के गांव वीनपुर कला में छह दिन पूर्व झोपड़ी में सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। चार दिन पूर्व उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई। मृतक व्यक्ति के परिजन बायगीर के फेर में फंसे हुए हैं। गांव में थालियां बज रही हैं। परिजनों के साथ ही गांव के लोग भी सबसे बड़े चमत्कार के इंतजार में हैं।

गांव बीनपुर कलां निवासी महादीपक (25) 5 अगस्त को अपनी झोपड़ी में सो रहा था। इसी दौरान सांप ने उसके हाथ में डस लिया। उसने अपनी पत्नी लक्ष्मी को बताई। सुबह के समय परिजनों ने उसका गांव में किसी से उपचार कराया। उसकी हालत में सुधार न होने पर परिजन ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। अलीगढ़ में 7 अगस्त को उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन उसके शव को घर ले आए।
परिजनों ने उसके जिंदा होने की आस में बायगीर बुलवा लिए। तीन दिन से बायगीर झाड-फूंक रहे हैं और थाली बजा रहे हैं। गांव निवासी उपेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिन से बायगीर झाड़- फूंक कर उसके परिजनों को युवक के जिंदा होने की दिलासा दे रहे हैं। अमांपुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी मौत के बारे में परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की।

जिला अस्पताल कासगंज के सीएमएस डॉ.संजीव सक्सेना ने बताया कि सर्पदंश के शिकार व्यक्ति को समय से अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए। इससे उसकी जान बचाई जा सके। झाड़ -फूंक व बायगीर के चक्कर में न पडे़ं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …