Check Also
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल
जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …
बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र में रविवार को युवक की बरात लौट कर आई तो घर में खुशियों का माहौल हो गया, लेकिन 30 घंटों बाद हीघर में मातम पसर गया। सोमवार शाम शौच करने की कहकर युवक घर से निकला और फिर नहीं लौटा। मंगलवार को उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच शुरू कर दी है। अलापुर थाना क्षेत्र के गांव मोहन नगला निवासी ओमपाल के बेटे अक्षय कुमार (20 वर्ष) की सात जून को बरात गई थी। घर में खुशियों का माहौल था। आठ जून को दुल्हन की विदाकर बरात लौटी तो घर में मंगलाचार होने लगे।सोमवार को दुल्हन को विदा कराने उसके मायके वाले आए। इसी दिन अक्षय परिजनों से शौच करने की बात कहकर घर से निकला था। वह देर रात तक नहीं लौटा तो परिवार व ससुराल पक्ष के लोग उसकी तलाश में जुट गए।जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …