Friday , December 5 2025

UP: लहूलुहान मां से लिपटकर रोता रहा मासूम, न आया रहम; तीसरी शादी के बाद खटकने लगी दूसरी बीवी; दोस्त कराया कत्ल

कुशीनगर में महिला रंभा की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। पति ने ही दोस्त से उसकी हत्या कराई थी। तीसरी शादी के बाद दूसरी पत्नी रंभा पति को खटकने लगी थी। कुशीनगर के हाटा कोतवाली के सुकरौली कस्बे में बीते बुधवार को हुई रंभा की हत्या के मामले में रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। तीसरी शादी करने के बाद दूसरी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पति ने ही देवरिया के शाहजहांपुर गांव के रहने वाले अपने दोस्त से हत्या कराई थी।

इसके एवज में पांच लाख रुपये देने का लालच दिया था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। महराजगंज जनपद के निचलौल थाना के शितलापुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय गोविंद गुप्ता की पहली शादी करीब 16 वर्ष पूर्व सीमा से हुई थी।

शादी के बाद गोविंद मणिपुर में फर्नीचर का ठेकेदारी करने लगा। इसी बीच गोरखपुर के गहिरा की रहने वाली रंभा से उसका प्रेम संबंध हो गया। पहले से शादीशुदा गोविंद ने सीमा और तीन बच्चों के रहते रंभा से शादी कर ली।

इसके बाद दोनों पत्नियों के बीच विवाद बढ़ा तो गोविंद रंभा को लेकर गोरखपुर में किराये के मकान में आकर रहने लगा था। उसी मकान में एक लड़की पूजा रहती थी। गोविंद की नजदीकियां पूजा से बढ़ गई और एक वर्ष पूर्व उसने पूजा यादव से तीसरी शादी कर ली।

दूसरी पत्नी को रास्ते से हटाने का बनाया था प्लान
इसके बाद वह कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली नगर में किराये के मकान में पूजा यादव के साथ रहने लगा था। इसकी जानकारी होने के बाद रंभा ने विरोध किया तो उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने प्लान बना लिया।

दोस्त को दिया पांच लाख देने का लालच
मणिपुर में ठेकेदारी के दौरान इसकी जान पहचान देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव के रहने वाले मनीष गुप्ता से हुई थी। मनीष की घर की माली हालत खराब है, इसलिए गोविंद ने मनीष को रंभा की हत्या के लिए पांच लाख रुपये देने का लालच दिया।

रंभा से काम के सिलसिले में बाहर जाने की बात कहकर पूरा प्लान तैयार करने के बाद गोविंद घर से निकल गया। बीते बुधवार को रंभा की लाश सुकरौली नगर के किराये के कमरे में खून से लथपथ मिली थी।

पुलिस रंभा के करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही थी। रंभा के भाई की तहरीर पर हत्या का केस पुलिस ने दर्ज किया था। गोविंद के मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस घटना की तह तक पहुंचने में कामयाब रही।

रोता रहा डेढ़ साल का मासूम, नहीं आया रहम
रंभा की हत्या के आरोपी उसके पति और साथी मनीष को डेढ़ साल के मासूम पर नहीं तरस नहीं आया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि रंभा की मौत के बाद भी जब उसका शरीर लहूलुहान हो गया था। उसके बाद उसके शरीर से डेढ़ साल का बेटा लिपटकर रोता रहा। इतने छोटे बच्चे को देखकर भी आरोपी को तरस नहीं आया और उसने बेरहमी से रंभा की हत्या कर दी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …