कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति खुद को कथावाचक का पिता बता रहे हैं। इसके बाद कथावाचक के पिता ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है।
मथुरा के वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम से एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में आश्रम में रहने वाले एक व्यक्ति खुद को अनिरुद्धाचार्य महाराज का पिता बता रहे हैं। उनका कहना है कि मेरा हाथ नहीं उठ रहा है। यहां आश्रम में कर्मचारी किसी की सुनते नहीं हैं। यहां आते हैं रंगदारी करते हैं।
उन्होंने वीडियो में कहा है कि हमारे साथ व्यवहार ठीक नहीं हो रहा है। वह मोदीजी और योगीजी तथा मथुरा प्रशासन से अनुरोध करते हैं उनकी मदद की जाए। उनकी जमीन को हड़प लिया गया है। हालांकि इसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ है, जो अनिरुद्धाचार्य के पिता का है। वह वीडियो में कह रहे हैं कि उनके पुराने वीडियो को गलत ढंग से काट-छांटकर प्रसारित किया गया है।उन्होंने कहा कि छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस से जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal