यूपी के कासगंज स्थित अमांपुर क्षेत्र के गांव वीनपुर कला में छह दिन पूर्व झोपड़ी में सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। चार दिन पूर्व उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई। मृतक व्यक्ति के उपचार के लिए परिजन बायगीर के फेर में फंसे हुए है।
कासगंज के अमांपुर क्षेत्र के गांव वीनपुर कला में छह दिन पूर्व झोपड़ी में सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। चार दिन पूर्व उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई। मृतक व्यक्ति के परिजन बायगीर के फेर में फंसे हुए हैं। गांव में थालियां बज रही हैं। परिजनों के साथ ही गांव के लोग भी सबसे बड़े चमत्कार के इंतजार में हैं।
Check Also
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल
जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal