Saturday , December 6 2025

UP: ‘वो बर्बाद करने पर तुली थी…’, बहन और मां-बाप को इसलिए कुल्हाड़ी से काटा; अभय ने बताया चौंकाने वाला कारण

गाजीपुर में तिहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार हो गया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बहन और मां-बाप की हत्या की वजह बताई। साथ ही आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल भी कर लिया। 27 जुलाई को डिलियां गांव में ट्रिपल मर्डर की वारदात हुई थी।गाजीपुर शहर कोतवाली इलाके के डिलियां गांव में 27 जुलाई को हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी अभय यादव को बृहस्पतिवार की आधी रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्यारोपी ने कहा कि साहब, जमीन के लालच और गुस्से में होने के कारण अपने मां-बाप, बहन की हत्या कर दी थी।

एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि 27 जुलाई को अभय यादव ने भूमि विवाद में पिता शिवराम यादव (65), माता जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) की घर के बाहर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी थी। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने बृहस्पतिवार की आधी रात करीब 2 बजे आरोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन यादव को चौकिया तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह कहीं भागने की फिराक में वहां खड़ा था।
बहन ने दूसरी जगह भी खराब कर लिए थे संबंध
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बहन कुसुम यादव की पहली शादी दान दहेज देकर ग्राम जैतपुरा में की गई थी। विवाद के बाद वहां रिश्ता टूट गया था। इसके बाद दोबारा शादी हाथीखाना में की गई। बहन ने वहां भी अपने संबंध खराब कर लिए थे।बहन ने माता-पिता को उसके खिलाफ कर एक बीघा 4 बिस्वा 10 धूर जमीन अपने नाम करा ली। माता-पिता भी बहन की बात मानते थे। बहन उसे बर्बाद करने पर तुली थी। इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी ने बताया कि वारदात के पहले परिवार में झगड़ा भी हुआ था। उस दौरान कुसुम मौजूद थी। गुस्से में आकर उसने पहले बहन को उसके बाद मां को फिर पिता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …