Friday , December 5 2025

UP: बगल में बेटी की लाश… ‘कातिल मां’ ने प्रेमी के साथ बनाए संबंध, उदित और रोशनी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

लखनऊ में छह साल की मासूम की हत्या करने वाली ‘कातिल मां’ और उसके प्रेमी ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मासूम बेटी ने देखा था। इस पर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने घिनौना काम भी किया।

Lucknow Murder – फोटो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छह साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी मां और उसके प्रेमी ने पूछताछ में ऐसा दिल दहलाने वाला खुलासा किया है कि पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए।

मासूम बेटी के खून से हाथ रंगने वाली मां इश्क के नशे में ऐसी चूर हुई कि अपनी कोख से जिसे जन्म दिया, उसी को मार डाला। कत्ल के बाद बेरहम मां ने प्रेमी के साथ मिलकर घिनौना काम भी किया। फिर प्रेमी के साथ होटल में जाकर पार्टी भी की। फिर नशे में ही पति को फंसाने के लिए पूरा प्लान तैयार किया, लेकिन वो अपने ही बुने जाल में फंस गए।

रोशनी ने की थी सोना की पिटाई
खंदारी बाजार में छह साल की बेटी सोना की हत्या करने वाली रोशनी और उसके प्रेमी उदित ने जेल जाने से पहले पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक, रविवार को सोना ने ब्लूटूथ स्पीकर को घर में कहीं छिपा दिया था। इसको लेकर रोशनी ने उसकी पिटाई कर दी थी। सोना रोते-रोते सो गई थी।

रोशनी ने प्रेमी से शराब और मीट लाने के लिए कहा
इंस्पेक्टर ने बताया कि सोना के सो जाने के बाद रोशनी ने हुसैनगंज निवासी प्रेमी उदित को फोन किया। उससे शराब और मीट लाने के लिए कहा। उदित के पहुंचने पर दोनों ने पार्टी की। थोड़ी देर बाद सोना की नींद खुल गई। वह अपने कमरे से बाहर निकली तो उदित और रोशनी आपत्तिजनक हालत में थे।

सोना ने रोशनी और उदित को आपत्तिजनक हालत में देखा
पश्चिमी जोन के कैसरबाग थाने की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, सोना ने दोनों को ऐसी हालत में देखकर कहा था कि वह पापा को यह सब बताएगी। यह सुनकर दोनों आरोपियों को गुस्सा आ गया और शाहरूख को उनकी हरकतों का पता न चले, इसके लिए सोना की हत्या कर दी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …