Bareilly Murder Case News: बरेली के चर्चित अमरवती हत्याकांड में आरोपी मन्नत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह अमरवती के हत्यारोपी पति ओमसरन की प्रेमिका है। पूछताछ में ओमसरन ने उसका नाम लिया था। इसके बाद मन्नत की गिरफ्तारी की गई।
Bareilly News: बरेली में अमरवती हत्याकांड के आरोपी पति ओमसरन की गिरफ्तारी के बाद आंवला थाना पुलिस ने उसकी प्रेमिका मन्नत को भी गिरफ्तार कर लिया। मन्नत बरेली के करगैना की निवासी है। वह यहां ब्यूटी पार्लर चलाती है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ओमसरन ने बताया था कि उसने मन्नत से प्रेम विवाह कर लिया था, पर लेकिन घर लाने के लिए पुराने ख्यालों की अमरवती को रास्ता से हटाना जरूरी था। उसने दावा किया कि मन्नत ने ही उसे पत्नी की हत्या के लिए उकसाया। उसने कहा था कि दोनों में से एक को चुन लो। उसने साजिश रचकर बुधवार रात बांके से प्रहार कर अमरवती की हत्या कर दी थी। इसके बाद बदमाशों द्वारा लूट और हत्या की कहानी बताई, लेकिन पुलिस ने 15 घंटे में ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
Check Also
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल
जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal