Friday , December 5 2025

UP : अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, अलग-अलग हादसों में तीन की मौत

अयोध्या में दो अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में सब्जी विक्रेता सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बीकापुर के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सब्जी विक्रेता बुजुर्ग सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहला हादसा खजुरहट-मिल्कीपुर मार्ग पर ईंट भट्ठा मोड़ पर स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास हुआ। कोछा बाजार से सब्जी बेचकर घर जा रहे कोछा मठिया निवासी साइकिल सवार दुर्गा प्रसाद चौहान (60) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

दूसरी सड़क दुर्घटना पिपरी-जलालपुर-तारुन मार्ग पर दशरथपुर पेट्रोल पंप के पास हुई। रामपुर भगन की तरफ से पिपरी जलालपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। कार में तीन लोग सवार थे। सभी जिले के महाराजगंज क्षेत्र के भदौली बजुर्ग के निवासी थे। हादसे में कार में सवार प्रभाकर तिवारी (27) और रोहित सिंह (26) की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक अंकित सिंह ( 23) गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार से निकालकर तीनों लोगों को बीकापुर सीएचसी ले आई। यहां चिकित्सक डॉ. एसके मौर्य ने प्रभाकर तिवारी और रोहित सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकित सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि घटना के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …