Friday , December 5 2025

उन्नाव: बाढ़ के पानी में डूबा किशोर, घंटों चले रेस्क्यू के बाद बरामद हुआ शव

उन्नाव जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जानकीपुरवा मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर एक 17 वर्षीय किशोर की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक किशोर मोहित उर्फ छोटू अपने साथियों के साथ घर के पास बाढ़ के पानी में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। काफी कोशिशों के बावजूद वह बाहर नहीं निकल पाया।

जैसे ही घटना की जानकारी आसपास मौजूद लोगों को हुई, उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने मोहित का शव पानी से बाहर निकाला।

मोहित चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल बना हुआ है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश चंद्र वर्मा ने घटना पर दुख जताते हुए बताया कि बाढ़ का पानी लगातार इलाके में फैला हुआ है, जिससे बच्चों और ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बच्चों को पानी से दूर रखने के लिए जागरूक किया जाए।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र के लोग बेहद दुखी और चिंतित नजर आ रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …