उन्नाव में भीषण सड़क हादसा — तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत

उन्नाव। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ–कानपुर हाईवे पर स्थित ARTO ऑफिस के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
घटना का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक अपनी बाइक से लखनऊ–कानपुर हाईवे पार कर रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक का शरीर सड़क पर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
घटना के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने जब यह मंजर देखा तो आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को सड़क से हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल मृतक की पहचान की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हादसे में शामिल वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन मौत बनकर दौड़ते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने मांग की कि इस क्षेत्र में गति नियंत्रण और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि लापरवाह ड्राइविंग और गति सीमा की अनदेखी किस तरह निर्दोष लोगों की जान ले रही है। पुलिस अब आरोपी वाहन की तलाश में जुटी है, जबकि क्षेत्रवासियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal