लोकेशन – उन्नाव, यूपी
रिपोर्ट – आकाश कुमार
उन्नाव जिले में रास्ते को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद बुधवार देर रात खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें दबंगों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
ग्राम मदारपुर कैलई निवासी शुभम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार शाम वे अपने मित्र जितेंद्र सिंह (निवासी नुरुलानगर) को पैसे देने गए थे। लौटते समय अरेर खुर्द गांव के पास उनकी बाइक सवार राधेश्याम पुत्र सुन्दर और धुन्नू पुत्र अज्ञात (निवासी नवगवां) से रास्ता देने को लेकर झड़प हो गई। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज की, लेकिन स्थानीय लोगों ने मामला शांत करा दिया।
फोन कर धमकी, फिर बैठक बनाकर हमला
शुभम का कहना है कि थोड़ी देर बाद विपक्षी पक्ष ने उन्हें फोन कर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मिलने के लिए बुलाया। शुभम के मना करने पर उधर का पक्ष और अधिक आक्रामक हो गया।
आरोप है कि राम रहीश यादव पुत्र पृथ्वीपाल, राधेश्याम यादव पुत्र सुन्दर, शिवम यादव पुत्र राधेश्याम, राजेश यादव पुत्र रामऔतार, मंझन उर्फ कुलवंत यादव पुत्र भइयन सहित कई लोग इकट्ठा हो गए।
सभी के पास कथित रूप से असलहे और धारदार हथियार थे। इन लोगों ने एक राय होकर शुभम के घर पर हमला करने के इरादे से उसकी ओर बढ़ना शुरू कर दिया।
रास्ते में मिले तो पिता पर बरसाईं गोलियाँ
इसी दौरान रास्ते में शुभम के 52 वर्षीय पिता आजाद सिंह उनसे आमने-सामने हो गए। आरोप के मुताबिक, हमलावरों ने उन्हें देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से आजाद सिंह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।
परिवार और ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुँचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हमले के दौरान परिवार में दहशत
शुभम का छोटा भाई नमन सिंह और गांव के ही शिवदीप सिंह घटना के समय मौजूद थे। दोनों किसी तरह जान बचाकर गांव की ओर भागे और लोगों को घटना की सूचना दी। हमले के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। अधिकारियों के अनुसार:
-
हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है
-
आरोपियों की तलाश में टीमों को लगाया गया है
-
गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है
-
पुलिस तकनीकी और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है
पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal