उन्नाव: उन्नाव जिले में हत्या के एक गंभीर मामले का मुख्य आरोपी रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली अब तक फरार है। अचलगंज पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर उसके स्थायी निवास स्थान पर कुर्की की मुनादी कराई। यह कार्रवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उन्नाव के निर्देशानुसार की गई।
पुलिस ने नियमानुसार डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई और आरोपी के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। मुनादी के दौरान गांववासियों को भी जानकारी दी गई कि यदि आरोपी न्यायालय के समक्ष निर्धारित समय में उपस्थित नहीं होता है, तो उसके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अचलगंज थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि रफीक कुरैशी पर अपने साथियों फरमान उर्फ चुन्ना पुत्र फुलमान शेख और शीबा पुत्री अनवार हुसैन के साथ मिलकर ग्राम कंचनखेड़ा स्थित गंदा नाला पुलिया के पास इमरान उर्फ काले पुत्र अब्बास की हत्या करने का गंभीर आरोप है। आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से मृतक का गला काटकर हत्या की थी।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि न्यायालय की सुनवाई में अगर आरोपी अब भी उपस्थित नहीं होता है, तो उसकी सम्पत्ति कुर्क कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से गांववासियों में भी चेतना बढ़ी है और उन्हें यह संदेश दिया गया है कि कानून के आगे किसी की कोई रक्षा नहीं। पुलिस की यह कार्रवाई उन्नाव में अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का संकेत भी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal