Friday , December 5 2025

उन्नाव में दो दोस्तों के रहस्यमयी ढंग से लापता होने से मचा हड़कंप, एक के बाद दूसरे के गायब होने से पुलिस व परिवारों में मची खलबली

उन्नाव।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से दो छात्रों के रहस्यमयी तरीके से गायब होने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक छात्र के लापता होने के बाद उसका करीबी दोस्त भी अचानक लापता हो गया। दोनों के गुमशुदा होने से इलाके में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों किशोरों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।

सुबह यूनिवर्सिटी जाने निकला छात्र, फिर नहीं लौटा घर

जानकारी के अनुसार, जिंदाखेड़ा निवासी 17 वर्षीय विनीत सिंह, जो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, नवाबगंज (अजगैन) में बी.सी.ए. का छात्र है, 27 अक्टूबर की सुबह करीब 8:30 बजे यूनिवर्सिटी जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा।
परिजनों ने पहले खुद उसकी तलाश की, पर जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तलाश के दौरान पता चला कि विनीत अपने दोस्त सक्षम सिंह के घर गया था, जहां से उसने एक दूसरा बैग लिया था।

घर से मिले पत्र और फाइलों ने बढ़ाई रहस्य की परतें

परिवार ने जब विनीत के कमरे की तलाशी ली, तो वहां से उसका मोबाइल फोन, कुछ फाइलें और कुछ लड़कों के पत्र बरामद हुए। इन दस्तावेज़ों के मिलने के बाद परिवार ने किसी अनहोनी की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी।

पहले विनीत गायब हुआ, फिर उसका दोस्त सक्षम भी हुआ लापता

इसी बीच, घटना के अगले दिन यानी 28 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे विनीत का दोस्त सक्षम सिंह भी घर से बिना बताए लापता हो गया
हालांकि सक्षम ने जाने से पहले एक चिट्ठी (लेटर) लिखकर घर में छोड़ दी। उस पत्र में उसने लिखा —

“मुझे विनीत के बारे में जितना पता था, मैंने सब बता दिया है। अब मैं विनीत और उसके घरवालों के सवालों से परेशान हूं, इसलिए जा रहा हूं।”

सक्षम की यह चिट्ठी मिलने के बाद परिवारों में और भी ज्यादा खलबली मच गई है।

दोनों बचपन के घनिष्ठ मित्र, कभी नहीं हुआ कोई विवाद

स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, विनीत और सक्षम बचपन से ही घनिष्ठ मित्र थे। दोनों एक-दूसरे के घर आते-जाते रहते थे और कभी किसी बात को लेकर झगड़ा या तनाव नहीं हुआ था। अचानक दोनों का इस तरह से एक के बाद एक गायब हो जाना परिवारों के लिए गहरा सदमा है।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, तलाश में जुटी टीमें

विनीत के पिता धर्मेंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी है।
एसएचओ ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, और दोनों के मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच भी जारी है। फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल पर काम कर रही है।

परिवारों में मचा कोहराम, पूरे इलाके में चर्चा तेज

दोनों छात्रों के एक साथ लापता होने से न सिर्फ परिजनों में बल्कि पूरे क्षेत्र में भय और सस्पेंस का माहौल है। स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं, परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बाइट – धर्मेंद्र सिंह, लापता छात्र विनीत के पिता

“मेरा बेटा बहुत सीधा-सादा था। उसने कभी किसी से झगड़ा तक नहीं किया। हमें समझ नहीं आ रहा कि वह अचानक कहां चला गया।”

बाइट – अमरेंद्र सिंह, सक्षम के चाचा

“दोनों बचपन से दोस्त थे। सक्षम ने कभी किसी बात को लेकर घरवालों से झूठ नहीं बोला। अब उसका भी इस तरह से गायब हो जाना बहुत चिंता की बात है। हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों सुरक्षित मिल जाएं।”


📌 फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों के लापता होने की असली वजह का खुलासा हो सकेगा।

Check Also

देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सिमबॉक्स के जरिए अंतर्राष्ट्रीय कॉल को लोकल में बदलने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

देवरिया। साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों के बीच देवरिया पुलिस ने एक ऐसी हाई-टेक अवैध …