Tuesday , December 16 2025

Friend Turns Killer in Love : उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते जिगरी दोस्त ने की सुधीर की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक सुधीर की रहस्यमयी तरीके से हुई हत्या ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। सुधीर का शव बरामद होने के बाद से पुलिस लगातार मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही थी। शुरुआती जांच में यह मामला किसी गहरी रंजिश या आपसी विवाद का लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और बयान के धागों को जोड़ा, तो एक बेहद चौंकाने वाली कहानी सामने आई।

पुलिस के अनुसार, मृतक सुधीर का अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच सुधीर का करीबी दोस्त संदीप, जो कि पेशे से झोलाछाप डॉक्टर है और बलियाखेड़ा में दवाखाना चलाता है, उसी युवती के करीब आ गया। दोस्त की प्रेमिका के साथ नजदीकियां बढ़ने के बाद दोनों दोस्तों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं।

करीब छह महीने पहले इस प्रेम त्रिकोण को लेकर सुधीर और संदीप के बीच गंभीर विवाद भी हुआ था। धीरे-धीरे रिश्तों में कड़वाहट इतनी बढ़ी कि दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि संदीप ने अपने साथी रंजीत के साथ मिलकर सुधीर की हत्या की साजिश रची।

हत्या की साजिश और पूरी वारदात का खुलासा 

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि हत्या की रात तीनों – सुधीर, संदीप और रंजीत – एक साथ अचलगंज के पास शराब पीने गए थे। देर रात तीनों ने गंगा बैराज के पास बैठकर शराब पी और फिर लौटते समय रंजीत बदरका में उतर गया। लेकिन इसके बाद शाम करीब छह बजे फिर तीनों के बीच फोन पर बातचीत हुई।

पुलिस ने जब मोबाइल कॉल डिटेल्स की गहराई से जांच की, तो पता चला कि सुधीर ने संदीप को फोन किया था, पर उसने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद रंजीत के मोबाइल से कॉल की गई, जिसे संदीप ने उठाया। कॉल की टाइमिंग, लोकेशन और दोनों के बयानों के मिलान से यह स्पष्ट हो गया कि उसी समय हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया था।

वारदात के बाद रंजीत जयपुर भागने की फिराक में कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक पहुंच गया था। लेकिन जैसे ही उसे सूचना मिली कि सुधीर की बाइक बरामद हो गई है, वह वापस लौट आया और गांव में आकर सुधीर को ढूंढने का नाटक करने लगा ताकि शक न हो।

जांच के दौरान पुलिस ने जब दोनों को कड़ाई से पूछताछ की, तो सारा राज खुल गया। झोलाछाप डॉक्टर संदीप ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ईर्ष्या और गुस्से में सुधीर की हत्या की थी, क्योंकि वह नहीं चाहता था कि वह युवती अब सुधीर से बात करे।

पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों – संदीप (झोलाछाप डॉक्टर) और रंजीत – को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

“उन्नाव पुलिस ने अचलगंज क्षेत्र में हुई युवक सुधीर की हत्या का खुलासा कर दिया है। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जिसमें मृतक के ही दोस्त और उसके साथी ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कॉल डिटेल्स और पूछताछ से यह पुष्टि हुई है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी।”

इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कभी-कभी प्रेम और विश्वासघात की कहानी इतनी घातक बन जाती है कि वह दोस्ती और इंसानियत दोनों को निगल जाती है। उन्नाव पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ से यह मामला सुलझा, लेकिन इस घटना ने समाज को एक बड़ा सबक दिया है — कि ईर्ष्या और धोखा, रिश्तों को तबाही में बदल देते हैं।

Check Also

अलीगढ़ में नकल-विहीन परीक्षा के दावे पर सवाल, अतरौली में नकल माफिया सक्रिय होने के आरोप

रिपोर्ट शशि गुप्ता लोकेशन अलीगढ़ अलीगढ़ राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा नकल-विहीन परीक्षाएं कराने …